अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतलाम द्वारा उप पुलिस अधीक्षक राकेश जी खाखा को, 80 फ़ीट रोड़ स्थित कोचिंग संचालक द्वारा लम्बे समय से छात्राओ के साथ दुर्व्यवहार, दैहिक शोषण कर वीडियो के मार्फ़त ब्लैकमेलिंग की घटना सामने आई है,जिस पर प्रशासन द्वारा तुरन्त कार्यवाही की गयी है,महोदय हम मांग करते है कि, आरोपी पर विधिवत कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो व उसके प्रति कोई सांत्वना नही बरती जाए।
जिला संयोजक शुभम कुमावत ने विषय बताया कि कोचिंग संस्थानों को लेकर ये विषय ध्यान में लाना चाहते है कि,रतलाम शहर व जिले में अनगिनत कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे है निम्न बिन्दुओ के आधार पर इन संस्थानों की जांच हो-
• शहर म संचालित समस्त कोचिंग संस्थानों को सूचिबद्ध किया जाए।
• बिना अनुमति चल रहे कोचिंग संस्थानों पर तुरन्त कार्यवाही हो।
• अधिकतम कोचिंग संस्थानों के पास कोई पार्किंग व्यवस्था नही है उन पर कार्यवाही की जाए।
• कोचिंग संस्थानों के मकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचना तंत्र की जांच हो।
• कोचिंग संस्थानों में काउंसलिंग की जांच हो।,
• कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी हेतु क्या कदम उठाए गए है।
• कोचिमग संस्थानों में CCTV की उपलब्धता पर भी जांच हो।
• रतलाम शहर में कई प्री नर्सिंग टेस्ट के नाम से अवैध कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे है उन पर भी सूचिबद्ध कर कार्यवाही की जाए।
• शहर की विभिन्न सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी की जांच हो व उन पर कार्यवाही हो।
• शहर मे संचालित कोचिंग संस्थानों में महिला हेल्प लाइन,पुलिस हेल्पलाइन की क्या व्यवस्था है ?
• कोचिंग संस्थानों में सम्बंधित थाना क्षेत्र व पुलिस कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन की क्या स्तिथि है ?
महोदय लम्बे समय से प्रशासन घटना घटित होने की प्रतीक्षा में रहता है क्यों न इन बिन्दुओ के आधार पर समस्त व्यवस्थाओ का जय लिया जाके,समस्त संस्थानों में औचक निरीक्षण की व्यवस्था हो ताकि आगामी समय मे ऐसी घटना घटित न हो।
उक्त बिंदुओं पर 7 दिन में जांच हो व जांच की रिपोर्ट प्रतिलिपी हमे उपलब्ध हो अन्यथा विद्यार्थी परिषद बड़ी संख्या में आंदोलन करेगी व समस्त कोचिंग संस्थानों पर तालाबंदी करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदरी शासन प्रशासन की रहेगी।
उपस्थित- जिला संयोजक शुभम कुमावत, प्रान्त सह मंत्री रागिनी यादव,नगर मंत्री यश पोरवाल,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य माही शर्मा विवेक पालीवाल
Leave a Reply