एनटीए की नई वेबसाइट पर उम्मीदवार एक क्लिक से ही परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे। इस वेबसाइट पर यूजीसी नेट, जेईई मेंस समेत कई एग्जाम शामिल हैं।
NTA New Website: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करता है। विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग-अलग वेबसाइट का संचालन भी करता है। हाल ही एनटीए ने सेशन 2024 के लिए नई केन्द्रीकृत वेबसाइट “https://exams.nta.ac.in” को लॉन्च कर दी है। जिसपर कुल 23 परीक्षाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। उम्मीदवार एक क्लिक में एग्जाम की तारीख, सूचना, शेड्यूल, संशोधन इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
वेबसाइट पर मिलेगी इन परीक्षाओं की जानकारी
वेबसाइट पर कई पेज दिए गए हैं, प्रत्येक पेज किसी परीक्षा से संबंधित है। लिंक पर क्लिक करते ही आपको परीक्षा से संबंधित सारी अपडेट मिल जाएगी। परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है:-
नवोदय विद्यालय समिति
इंडियन काउन्सिल ऑफ ऐग्रिकल्चरल रिसर्च (ICAR)
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT)
SWAYAM-2024
JIPMAT
सीयूईटी यूजी
नीट यूजी
NCHM
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
जेईई मेंस 2024
यूजीसी नेट
एनटीए श्रेष्ठ
एनटीए भर्ती
NSSNET
GAT-B और BET
CUREC 2023-24
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस-सिलेक्शन ऑफ शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC 2023-24)
नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
YASASAVI 2023
उत्तराखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024
CSIR-NET
सीयूईटी यूजी के होस्ट वेबसाइट में भी एनटीए ने बदलाव किया है। अब परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर मिलती है। इससे पहले एग्जाम की अपडेट cuet.samarth.ac.in पर मिलती थी। 15 मई से 31 मई तक परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। वहीं अब नीट यूजी से जुड़ी जानकारी https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर मिलती है।
Leave a Reply