रतलाम. Manas News कनेरी स्थित ढाबे पर मौजूद एक युवक पर जान लेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो खटकेदार चाकू और दो बेसबॉल डंडे भी जब्त किये। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व शुक्रवार कि रात्री में विंध्यवासिनी कालोनी कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा पर फरियादी आरिफ पिता अय्युब खान मेवाती निवासी हरथली, सुनिल पाटीदार व अजय पाटीदार निवासी हरथली पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाब्बा) पर खाना खाकर घर जाने के लिये ढाबे से बाहर आये तब ढाबे पर काम करने वाले लडको ने गाली गलौच कर फरियादी से विवाद करने लगे। सुनील पाटीदार ने फोन करके संजय पाटीदार शंकरगढ रतलाम को वहा बुलाया गया। उसके बाद विवाद बढ़ने पर आरोपी करण गुर्जर, संदीप गुर्जर व आकाश गुर्जर व संतोष प्रजापत एवम इनके 03 अन्य अज्ञात साथियों द्वारा फरियादी आरिफ खान, सुनील पाटीदार, अजय पाटीदार एवं संजय पाटीदार के साथ चाकू, बेसबॉल के डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट कर सभी आरोपी ढाबे से भाग गये।
Leave a Reply