कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा अपलोड की गई एक फेसबुक पोस्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है, जिसमें सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की घटना को ‘पहली और आखिरी चेतावनी’ बताया गया है. फायरिंग के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने फोन पर हमारी सहयोगी वेबसाइट सीएनएन न्यूज18 से बात की. उन्होंने कहा कि वो डरने वालों में से नहीं हैं…
नई दिल्ली.रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई में बांद्रा स्थित घर के बाहर कई गोलियां चलाईं. मामला हाई प्रोफाइल तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ घी. घटना सुबह 5 बजे की आस-पास हुई, लेकिन गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं आई. इस घटना के बाद जहां सलमान के फैंस परेशान हैं, वहीं, उनके पिता और जाने-माने राइटर सलीम खान ने खुलकर बात की. उन्होंने इसे अज्ञात लोगों द्वारा किया गया महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया.
ल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई द्वारा अपलोड की गई एक फेसबुक पोस्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली गई है, जिसमें सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की घटना को ‘पहली और आखिरी चेतावनी’ बताया गया है. फायरिंग के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने फोन पर हमारी सहयोगी वेबसाइट सीएनएन न्यूज18 से बात की. उन्होंने कहा कि वो डरने वालों में से नहीं हैं…
घटना के बाद अधिकारियों ने सलमान खान के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं, जिनके पास पहले से ही वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा है. पुलिस सूत्रों ने सीसीटीवी में कैद संदिग्धों में से एक की पहचान विशाल उर्फ कालू के रूप में की, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक शूटर है. संदिग्धों की तलाश तेज होने के कारण प्रमुख सड़कों पर बैरिकेडिंग कर रखी है.
वहीं, जफर सरेशवाला ने कहा कि फायरिंग के बाद सलमान खान के परिवार के लोग बिल्कुल डरे नहीं हैं. सलीम खान वॉक कर रहे हैं. सब सामान्य है. सलमान का कोई रिएक्शन नहीं है, वो बिल्कुल नॉर्मल है. सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों का कोई भी मकसद हो लेकिन सलीम खान पर उनका कोई असर नहीं है.
मुंबई पुलिस के डीसीपी राज तिलक रौशन ने कहा कि अभिनेता सलमान खान के निवास के बाहर हुई फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर चुकी है. बांद्रा पुलिस ने 2 अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है. इस मामले को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है और बड़ी ही जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Leave a Reply