छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े Vicky Pahade Chhindwara Shahid वायुसेना में कॉरपोरल पद पर थे। जम्मू कश्मीर के पुंछ में शनिवार शाम यानि 4 मई को एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए। वे नोनिया करबल के निवासी थे। परिजनों ने बताया कि 7 मई को उनके बेटे का जन्मदिन है। 5 साल के बेटे का जन्मदिन मनाने वे गांव आनेवाले थे लेकिन इससे पहले ही शहीद हो गए। विक्की पहाड़े कुछ दिनों पहले ही अपने छोटी बहन की गोदभराई की रस्म में शामिल होने अवकाश लेकर आए थे। बहन की गोदभराई के बाद विक्की पहाड़े 18 अप्रेल को ड्यूटी पर लौट गए थे। वे 33 साल के थे। उनके परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल के बेटे हार्दिक हैं। शहीद विक्की पहाड़े के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर वहां से एक विशेष विमान से नागपुर रवाना किया गया। नागपुर से उनकी पार्थिव देह विशेष वाहन से सोमवार को छिंदवाड़ा लाई जाएगी। उनके गांव नोनिया करबल में शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। Vicky Pahade Chhindwara Shahid जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के सैनिक विक्की पहाड़े Vicky Pahade Chhindwara Shahid शहीद हो गए। पुंछ में आतंकियों की फायरिंग में उनकी मौत हो गई। एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े की शहादत की खबर लगते ही उनकी पत्नी और मां बेसुध हो गईं। उधर शहीद विक्की पहाड़े को सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उनकी पार्थिव देह को रवाना कर दिया। पुश्तैनी गांव में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
छिन्दवाड़ा के लाल शहीद कॉरपोरल विक्की पहाड़े
admin
Leave a Reply