रतलाम चैंपियन लीग 2024 की तयारी शुरू, 12 मार्च से होगी शुरुआत- विजेता को एक लाख पचास हजार का पुरस्कार

admin Avatar
Spread the love

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं केसृजन के उद्वेश्य से दिनांक 12 मार्च से प्रारंभ होकर टेनिस बाल से खेले जाएंगे। सभी मैच नेहरु स्टेडियम रतलाम प्रत्येक मैच दिन ओर रात्रि में खेले जावेगे ।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवम जयेश राठौर ने बताया कि कुल रतलाम नगर की 14 टीमों के 210 के लिए 400 खिलाड़ियों की बोली आईपीएल की तर्ज पर श्री पुष्पांजलि पैलेस सैलाना रोड पर आयोजित समारोह में की गई ।

टीमों के मध्य लीग अनुसार प्रतिदिन 04 मैच खेले जावेगें । प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को एक लाख पचास हजार रुपयें , उप विजेता टीम को 75 हजार रुपयें एवम ट्राफीयो से सम्मानीत किया जावेगा । अन्य पुरस्कारों में मैन आफ द टूर्नामेंट , प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैंच , बैस्ट बालर , बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फिल्डर को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जावेगी ।

आज खिलाड़ियों की नीलामी प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक चलती रही , जिसमे प्रत्येक टीम को 35000 हजार रुपए में 15 खिलाड़ी को खरीदने का नियम दिया गया । सबसे अधिक बोली टीम जेएसएम ने खिलाड़ी डा पियूष पटेल की 8800 रुपए में लगाई । साथ ही मिक्की मुगल 8100 रॉयल चैलेंजर्स रतलाम,राहुल निनामा 7600 जवाहर टाइगर्स, हारून सिद्धीकी 7000 शैरानी किंग, प्रबल गोतम 6900 हाट रोड सुपर किंग ,बिलाल 6600, अभिषेक चौहान 5300, कल्लन 4800, मयूर त्रिपाठी, इमरान ओडंबा 4200 हाट रोड सुपर किंग, मो सिपटन 4100 शैरानी किंग, स्वप्निल 3000, अनीश अब्बासी 3500 गौरव पाठक मलिंगा 3700 आपका अपना टीम, 2200 हेमंत यादव मनन फाइटर्स, राजेश सोनकर 6700 लेक्सू यू लायन, राधे श्याम 6100 बाबुस वॉरियर्स, कुलदीप गुप्ता को 5700 में किलर इलेवन प्रमुख टीम ऑनर द्वारा ली गई ।

कुल 14 टीम जवाहर टाइगर्स, मनन फाइटर्स, लैक्स्यो लॉयन, ब्रदर्स यूनाइटेड, किलर 11, बाबूस वॉरियर्स,आपका अपना,रतलाम टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स,रतलाम थंडर, शेरानी किंग्स, जेएसएम कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डिंग मेटेरियल,हाट रोड सुपर किंग्स,7th हिल्स इलेवन के नाम से रतलाम की प्रसिद्ध टीम खेलेगी ।

इस अवसर पर आयोजन समिति के बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विकास कोठारी, भाजपा नेता अशोक जैन चौटाला, मनीष शर्मा, दिनेश पोरवाल,पूर्व खेल अधिकारी जोश चाको, इप्का के अखिलेश गुप्ता, जवाहर व्यायामशाला के वैभव जाट,अमन जाट, ध्रुव चोपड़ा, दीपक नाहर, खेल प्रकोष्ठ के अनुज शर्मा,मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नीलेश पटेल, संजय शर्मा मालिक, मदन सोनी, योगेंद्र जादौन,प्रिंस बन्ना, दीपकभईयू मइडा, लवकेश जोशी,धर्मवीर, पायलेट पुरोहित, प्रशांत व्यास, असीम ओझा,अमित गेहलोद, अभिषेक पटेल, श्री सज्जन क्रिकेट क्लब के अजय मालाकार,दिग्विजय सिंह, आशुतोष क्लब के ललित मोयल,कान्हा शर्मा,बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास , मोहित चोबे, स्वपनील सिंह, चेतन शर्मा, हशमुख पिरोदिया,राहुल जाट, प्रदीप राव रूद्र जाट सोनू राजोरिया, बाबू बंजारा, शशि पटेल, अमजद कप्तान अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile

John Doe

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam.

Search