माननीय पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा दिये गये निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में तथा पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03 मार्च 2024 को जिला मुख्यालय स्थित पुराने कन्ट्रोल रूम पर जन संवाद का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बारंगे, शहर के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित हुए। जिले के समस्त थानों एवम चौकीयो में भी दिनांक 03 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से 02 बजे “पुलिस जनसंवाद” आयोजित किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद आदि, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि सम्मिलित हुए। “पुलिस जनसंवाद” में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये गए तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया। “पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गई।
Leave a Reply