थाना स्टेशन रोड चौकी सालाखेड़ी पुलिस को 10000 रुपए के इनामी फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाने के फरार स्थाई वारंटीओ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड चौकी सालाखेड़ी पुलिस को अपराध क्रमांक 299/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम उर्फ इमरान पिता अंसार अली उम्र 30 वर्ष निवासी रतलाम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त की गई थी। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सद्दाम की TVआरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी –* सद्दाम उर्फ इमरान पिता अंसार अली निवासी रतलाम
*सराहनीय भूमिका –* निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, सउनि प्रदीप शर्मा, प्र आर 908 निलेश पाठक, प्र आर 426 कृपाशंकर कटियार, प्र आर 106 लाखन सिंह, आर 628 श्याम दयाल, म. आर प्रतिभा, मयंक व्यास (सायबर सेल), विपुल भावसार (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply