*सर्व धर्म आस्था के केंद्र सुजापुर वाले हजरत दावलशाह, दूल्हे हजरत चमन अली शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गई*

admin Avatar
Spread the love


*सर्व धर्म आस्था के केंद्र सुजापुर वाले हजरत दावलशाह, दूल्हे हजरत चमन अली शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गई*
जावरा नि प्र। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक सर्व धर्म आस्था के केंद्र पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सुजापुर वाले बाब हजरत दावलशाह, दूल्हे हजरत चमन अली शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गई।
इस अवसर पर शाम को रोजा इफ्तार का प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया इफ्तार के बाद लंगर (भोजन प्रसादी )का आयोजन किया गया।दरगाह कमेटी सुजापुर द्वारा गादी नसीन (उत्तराधिकारी)हाजी यूनुस बाबा सरपंच व दरगाह कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा पूर्व सरपंच उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल भाटी जुगल किशोर शर्मा शकूरबी मिर्जा कल्लू भाई हाजी प्रतापगढ़ सोनू भाई पेंटर उदयपुर ,अब्दुल रज़्ज़ाक़ उदयपुर शाहनवाज खान राधेश्याम नीमच पंडित शिवनारायण , वाजिद बाग खादिम लाल शाह और ग्रामीण जनों की उपस्थिति में मजार पर चादर पेश की गई। इसके पश्चात रात में 10:00 बजे महफिले मिलाद का प्रोग्राम रखा गया ।इस अवसर पर जायरीनों और ग्रामीण जनों ने अपनी अपनी दुआएं की । उक्त जानकारी जानकारी मलंग अली ने दी ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search