स्व.लक्ष्मीनारायण पाण्डेय मेडीकल कालेज में की जा रही नियुक्तियों में शासन द्वारा निर्धारित नियमों को ताक पर रख दिया गया है। कालेज के जिम्मेदार अधिकारी नियमों को धता बता कर अपनी मनमर्जी से नियुक्तियां कर रहे है। मेडीकल कालेज में नियम विरुद्ध हो रही इन नियुक्तियों को लेकर संभागायुक्त को शिकायत भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि मेडीकल कालेज में अनेक नियुक्तियां अनुबन्ध के आधार पर की गई है। अनुबन्ध के नवीनीकरण के लिए नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा सुस्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए है। परन्तु मेडीकल कालेज में इन दिनों नवीनीकृत किए गए अनुबन्धों में इन दिशा निर्देशों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है।
संभागायुक्त को की गई शिकायत में कहा गया है कि मेडीकल कालेज में दंत रोग विभाग में तीन वर्ष के अनुबन्ध पर पदस्थ सीनीयर रेजीडेन्ट डाक्टर का अनुबन्ध 28 मार्च 2024 को समाप्त हो गया था। मेडीकल कालेज के अधिष्ठाता ने नेशनल मेडीकल कमिशन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का स्पष्टत: उल्लंघन करते हुए उक्त सीनीयर रेजीडेन्ट के अनुबन्ध को तीन वर्ष के लिए बढा दिया।
संभागायुक्त को की गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने नेशनल मेडीकल कमिशन के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अनुबन्ध का नवीनीकृत करने के लिए कमिशन ने दोबारा से साक्षात्कार लेने का नियम बनाया है। अनुबन्ध समाप्त होने पर नियुक्ति समिति को आवेदकों के साक्षात्कार लेना आवश्यक है। साक्षात्कार के बाद ही अनुबन्ध का नवीनीकरण किया जा सकता है। मेडीकल कालेज के अधिष्ठाता ने इन निर्देशों को सरासर उल्लंघन करते हुए दंत रोग विभाग के सीनीयर रेजीडेन्ट डाक्टर के अनुबन्ध का तीन वर्ष के लिए नवीनीकरण कर दिया। अनुबन्ध के नवीनीकरण से पहले साक्षात्कार की अनिवार्यता को ताक पर रख दिया गया।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। मेडीकल कालेज में की गई विधि विरुद्ध नियुक्ति के मामले में दोषियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही किए जाने की मांग भी शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में की है।
Leave a Reply