विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए

admin Avatar
Spread the love

रतलाम 31 मई 2025मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘‘तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योगों की चालो को उजागर‘‘ करना निर्धारित की गई है।

 इस अवसर पर रतलाम जिले में महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा चौराहे से विशाल जन जागृति रैलीसंकल्प कार्यक्रमहस्ताक्षर अभियानपेंपलेटपोस्टरवाहन रैलीसाधना के संत पुस्तक का विमोचनविशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इन गतिविधियों का आयोजन स्वास्थ्य विभागसामाजिक न्याय विभागनशा मुक्त भारत अभियानजिला तंबाकू नियंत्रण सोसाइटीरेड क्रॉस सोसायटीम.प्र. जन अभियान परिषदकाकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशनअखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंचमध्यप्रदेश कैंसर सोसायटीजिला विधिक सेवा प्राधिकरणप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयमध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशनजिला एड्स नियंत्रण सोसाइटीराष्ट्रीय विप्र महासंघविश्वकर्मा वंशज उत्थान संगठनपतंजलि योगपीठ रतलामश्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशनसृष्टि सामाजिक संस्थाएलडीसीएलडीपी विद्यार्थीआनंद क्लब रतलामसेवावीर परिवार आदि सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव की जानकारी दी गई तथा तंबाकू और निकोटिन युक्त पदार्थ से मुक्त रहने का संकल्प कराया गया। इस दौरान समाजसेवीरोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानीमध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवालजन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीयजिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरासर्जन डॉ. गोपाल यादवसमाजसेवी श्री पारस सकलेचाविकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी,  श्री राजेश सोलंकीसेवानिवृत शिक्षक श्री अशोक मेहताएमपीवीएचए की श्रीमती मीना जैनश्री आशीष चौरसियाश्रीमती सरला वर्माडॉ गौरव बोरीवालजिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती पूनम तिवारीन्याय मित्र पंडित विजय शर्माडॉ. प्रदीप रावसविता दीदीसंगीता दीदीगीता दीदी ,आरती दीदीसाक्षी दीदीसरोजिनी दीदीश्री राजेंद्र पोरवालहरिओम भाईओमप्रकाश सांखलेओम भाईश्री केएल मेहताश्री किशन भाईश्री श्याम सुंदर भाटीसामाजिक न्याय विभाग कला पथक दल के श्री ओमप्रकाश आर्यश्रीमती धर्मा कोठारीश्री निखिल शर्माश्री शीतल पांचालश्री विशाल कुमार वर्माश्री नरेंद्र श्रेष्ठश्री सतीश टांकश्री शरद शुक्लाश्री दीपक उपाध्यायश्री नईम खानश्री पुष्पा दडिंगशहरी आशा कार्यकर्तासामाजिक संस्था  जनशक्ति से महेश खण्डेलवालराजेंद्र पोरवालजितेंद्र खिलोसियाराकेश अग्रवालआशा चौहान खुशी मौर्य आदि उपस्थित रहे।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search