Ahmedabad: 52 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

admin Avatar
Spread the love
         
रतलाम,,,,
Ahmedabad. शहर क्राइम ब्रांच ने 52 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। इसमें एक महिला भी शामिल है। इनके पास से बरामद एमडी ड्रग्स 525 ग्राम है।
शहर क्राइम ब्रांच की टीम ने अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस के पास एएमटीएस बस स्टॉप से आरोपियों को पकड़ा। ये दोनों ही मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें अजय प्रजापति (41) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के रामगढ़ का रहने वाला है, जबकि आनंदी डामर (41) रतलाम जिले के गंगासागर की रहने वाली है। इनके पास से 525 एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत 52 लाख 50 हजार रुपए है। इसके अलावा दो मोबाइल फोन, पेननकार्ड, आधार कार्ड जब्त किया है।क्राइम ब्रांच के तहत रविवार को टीम को पुख्ता सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के मंदसौर से एमडी ड्रग्स लेकर दो व्यक्ति अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं।
ये अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे के पास ड्रग्स की डिलिवरी देने वाले हैं। इस ड्रग्स को अहमदाबाद निवासी शाहरूख नाम का ऑटो रिक्शा चालक लेने आने वाला है। इस सूचना के आधार पर टीम ने रविवार को एक्सप्रेस हाईवे के पास नजर रखी। जैसे ही दो व्यक्ति नारोल मार्ग की ओर फुट ओवर ब्रिज के पास एएमटीएस ब्रिज के समीप पहुंचे। उन्हें पकड़ लिया। इनके पास से 525 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

मंदसौर से वडोदरा तक ट्रेन से लाते थे ड्रग्स

क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाला शाहरूख नाम का व्यक्ति मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले कालू नाम के व्यक्ति से एमडी ड्रग्स को मंगाता था। कालू नाम का व्यक्ति शाहरूख के ड्रग्स मंगाने पर अलग अलग लोगों को ड्रग्स देकर मंदसौर से वडोदरा ट्रेन से भेजता था। इसके बाद वडोदरा से अहमदाबाद तक निजी वाहनों में भेजता था। वह वडोदरा एक्सप्रेस के पास अलग-अलग जगह पर ड्रग्स की डिलिवरी देता था। इस मामले में कालू और शाहरूख को फरार घोषित किया है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search