पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे जनसुनवाई में आवेदन पर तत्काल हुई कार्यवाही

admin Avatar
Spread the love

रतलाम 20 मई 2025/ आज जनसुनवाई में गर्ल्स कॉलेज रतलाम की बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विक्रम विश्व विद्यालय की बी.कॉम तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होकर उन्होंने परीक्षा दी थीकिन्तु परीक्षा परिणाम घोषित किये गये तो हम सभी छात्राओं को इंडियन इकोनॉमी विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया। हम सभी छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही का अनुरोध हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाय के मिश्र को समस्या का समाधान करने के लिये विश्वविद्यालय में संपर्क करने के लिए आदेशित किया। प्राचार्य श्री मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय में संपर्क कर छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाया। विश्वविद्यालय के संज्ञान में आते ही 26 छात्राओं में से 24 छात्राओं की अंकसूची में तत्काल संशोधन कर दिया गया हैं। छात्राएं अपनी पुनरीक्षित अंकसूची प्राप्त कर सकेगी। दो छात्राओं की अंकसूची में तकनीकी समस्या के कारण संशोधन आज नहीं हो पाया है। कल दिनांक 21 मई को उनकी अंकसूची में भी संशोधन की कार्यवाही कर दी जाएगी। पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं ने कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं पूरी प्रशासनिक टीम को धन्यवाद दिया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 82 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में कैलाश पिता खेमा दायमा निवासी टैगोर कोनी बंजारा बस्ती वार्ड नं 7 रतलाम ने आवेदन देकर बताया कि नगर पालिका निगम रतलाम द्वारा मेरा आधार कार्ड मेरे पुत्र के पीएम आवास में उपयोग करना बता कर मुझ प्रार्थी को आवास स्वीकृत नहीं होना बतायाचूंकि मेरा पुत्र अपने परिवार के साथ मुझसे अलग निवास करता है। अतः मुझ प्रार्थी को भी पीएम आवास स्वीकृत कर करवाया जाए। जितेंद्र पिता चंद्रसिंह निवासी ग्राम मोरदा जिला रतलाम ने पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं किए जाने की शिकायत की एवं नामांतरण करने के लिए आवेदन दिया।

जनसुनवाई में झूमाबाई भूरिया पति राम भूरिया निवासी वार्ड क्रमांक 18 खेतलपुर रतलाम ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम कुआं झागर तहसील रतलाम में स्थित है। जमीन का बटवारा एवं नामांतरण पटवारी से मिलकर मेरे रिश्तेदारों ने उनके नाम करवा ली है।

करवा ली है। पुस्तैनी जमीन में मुझ प्रार्थी के नाम भी बटांकन एवं नामांकन करवाने का निवेदन है। इसी प्रकार प्रार्थी महेंद्र पिता नटवर सिंह निवासी असावटी रतलाम ने बताया कि उसके जमीन के नक्शे में सुधार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए दिया था जिसपर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है तीन बार सीएम हेल्पलाइन पर भी आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कलेक्टर श्री बाथम ने एसडीएम जावरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search