प्रेषक – स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच एवम् संस्थापक संयोजक सनातनी अखाड़ा।
ऑपरेशन सिन्दूर की तरह ही हो ऑपरेशन जिहाद – स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि ( तीस वर्षों के अन्तराल में बार – बार पाकिस्तान जाने-आने वालों से कड़ी पूछ ताछ की जाए ) ऑपरेशन सिन्दूर से विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत की सेना ने आदम साहस और शौर्य का जो पूरे विश्व में परिचय दिया जिससे भारत की ताकत का विश्व ने लोहा माना है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर दृष्टि से ताकतवर होता जा रहा है। ये पूरी दुनिया ने देख लिया है।ऑपरेशन सिन्दूर के बाद किसी भी दुश्मन की हिम्मत नही है कि ओ भारत की ओर आंख उठाकर भी देख सके। अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने भारत सरकार का ध्यान जिहादियों की ओर आकर्षित करते हुवे कहा कि जिस तरह आतंकवादियों का सफाया करने ऑपरेशन सिन्दूर चलाकर आतंकवादियों के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया गया है । उसी प्रकार अगामी समय में देश को सुरक्षित रखने के लिए ऑपरेशन जिहाद चलाए जिससे जो भी घुसपैठिए छल कपट से भारत में घुसकर भारत की अंदरूनी जानकारी दुश्मन देशों को पहुंचाने का काम कर रहें उन्हें धर दबोच कर उनका भी खात्मा किया जा सके। स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने बताया कि विगत 30/35 वर्षों से बांग्लादेशी एवं पाकिस्तानी घुसपैठि भारत में छल कपट से शरण लेकर अन्दर ही अन्दर भारत को कमजोर करने में लगे हुवे हैं। आपने बताया कि विगत कुछ वर्षों से घुसपैठिए भारत में घुसकर गाँव में मोटर साइकिल से कपड़े बेचने, कुछ लोग बाल के बदले बर्तन देने, कुछ लोग गांवों में किसानी का औजार बनाने, कुछ लोग अनेकों प्रकार के आचार बनाकर बेचने के नाम पर, कुछ लोग कबाड़ी खरीदने के नाम पर, कुछ लोग काजू – बादाम बेचने के नाम पर गांव में घूम रहे हैं। इतने सारे लोग गांवों में कहां से और कैसे आए इसकी सूक्ष्मता से जाँच होनी चाहिए। स्वामी स्वदेशानंद गिरि ने कहा कि अगामी समय में देश को सुरक्षित रखने के लिए ये भी जॉच करना जरूरी है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से विगत 30/35 वर्षों से कौन – कौन बार – बार भारत आना जाना कर रहा है। और कौन कौन लोग भारत से बार – बार पाकिस्तान आना जाना कर रहें हैं। इनकी भी सूक्ष्मता से जॉच होनी चाहिए कि ये बार – बार क्यों आना जाना कर रहें हैं। क्योंकि पाकिस्तान के रगो में छल कपट है। पाकिस्तान की औकात नही है कि ओ सीधे भारत से लड़ सके इसलिए छल कपट से भारत को कमजोर करने का घृणित प्रयास कर सकता है। ऑपरेशन सिन्दूर की तरह ही ऑपरेशन जिहाद होना जरूरी है। जिससे हमारी भारत माता अनन्त काल तक सुरक्षित रह सके।
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ।
Leave a Reply