कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

admin Avatar
Spread the love

रतलाम 11 मई 2025।  होटलधर्मशालालाज में रुकने वाले यात्रियों एवं काम करने वाले मजदूरों की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि गंभीर अपराधों की समीक्षा करने पर यह तथ्य स्पष्ट हुआ है कि अधिकांश घटनाओं में अभियुक्त किरायेदारनौकर के रूप में निवासरत थे अथवा होटलधर्मशाला आदि में अस्थाई रूप से रूककर उनके द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। उपरोक्त स्थिति में वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से घरेलू नौकरोंकिरायेदारों तथा होटलधर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों एवं प्रायवेट होस्टलों में बाहर से आकर रहने वाले व काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी संबंधित थाने में होना अत्यन्त आवश्यक है।

जिले में अपराधियों द्वारा कभी भी कोई गंभीर घटना घटित करने से सामान्य व्यक्तियों के जीवन को बाधा होने के साथ ही सामान्य जनजीवन एवं स्वास्थ्य व सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की संभावना रहती हैपरिणामस्वरूप लोक शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत् रखते हुए रतलाम जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश हेतु अनुरोध किया गया है।

रतलाम जिले में लोक प्रशांति कायम रखनेकानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखनेकिसी अप्रिय स्थिति तथा जन-धन की हानि की रोकथाम के लिए तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत् कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बाथम द्वारा निम्नानुसार प्रतिबन्धात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत रतलाम जिले में काफी अधिक संख्या में पश्चिम बंगाल से सोनाचांदी के आभूषण बनाने वाले बंगाली कारीगर यहां आकर किराये का मकान लेकर सोनाचांदी के व्यापारियों से सम्पर्क कर रोजगार प्राप्त कर लेते है व कुछ समय बाद विश्वास अर्जित कर सोनाचांदी के बहुमूल्य आभूषण लेकर फरार हो जाते हैजिन्हें बाद में ढूंढना संभव नहीं हो पाता है। कारीगरों को रोजगार देने वाले एवं किराये से मकान देने वाले व्यक्तियों को इनकी जानकारी आवश्यक रूप से संबंधित थानों को देने के लिए बाध्य होगा।

होटलधर्मशालालॉज में रूकने वाले यात्रियों की सूचना निर्धारित प्रोफार्मा में यात्रियों की आई.डी. प्रूफ की छायाप्रति के साथ होटलधर्मशालालॉज के मालिक को तत्काल संबंधित पुलिस थाने में दिया जाना अनिवार्य होगा। घरेलू नौकरों को रखने वाले व्यक्तियों के लिए उसकी जानकारी 01 सप्ताह में निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर संबंधित थाने में दिया जाना अनिवार्य होगा। प्रायवेट होस्टल संचालकों को स्वयं की व उसके कार्यरत कर्मचारियों एवं वहां रूकने वाले छात्रध्छात्राओं की जानकारी मय आई कार्ड की छायाप्रति के निर्धारित प्रोफार्मा में 01 सप्ताह में संबंधित पुलिस थाने में दिया जाना अनिवार्य होगा ।

किसी भी धार्मिक स्थल जैसे-मंदिरमस्जिदगुरुद्वाराचर्चस्थानकमदरसा आदि स्थानों पर बाहर से आकर रहने वाले व्यक्तियों एवं लम्बे समय तक रूककर धार्मिक प्रवचन देने वाले व्यक्तियों की जानकारी मय आईडी प्रूफ के संबंधित धार्मिक स्थल के संचालक को तत्काल संबंधित पुलिस थाने को देना अनिवार्य होगी। जिले में स्थित समस्त टोल नाको के संचालको को टोल नाको पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी उनके आईडी प्रूफ के साथ तत्काल संबंधित पुलिस थाने को देना अनिवार्य होगा।

रतलाम जिले की सीमा में आने वाले प्रत्येक मकान मालिक अपने मकान में रहने वाले किरायेदार की सूचना निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर 01 सप्ताह में संबंधित थाने में दिया जाना अनिवार्य होगा। यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत् अभियोजित किया जावेगा ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search