रतलाम जिले में एक ही परिवार के दो भाईयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद अचानक एक भाई की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजन शव लेकर थाने पहुंचे। घटना की सूचना पाकर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार भी थाने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, घटना रावटी थाना क्षेत्र के आडापत गांव की है। जहां बुधवार को एक ही परिवार के दो भाईयो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट मेंउतारू हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। लेकिन अचानक उदय सिंह भाभर (40) की मौत हो गई। इसके बाद परिजन और ग्रामीण शव लेकर थाने पहुंचे। इधर, यह मामला विधायक कमलेश्वर डोडियार के संज्ञान में आया तो वे थाने पहुंचे।
इस मामले में विधायक का कहना है कि पुलिस ने एक दिन में दो बार झूठा मुकदमा दर्ज किया है। मुझे परिजनों ने बताया कि झूठा केस दर्ज करने से पहले भी पुलिस मृतक को परेशान कर रही थी। मृतक के परिजनों को समझाइश दी जा रही है। यह पहला मामला नहीं है जब लाश थाना पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा हो, लगता है शव थाने पर रखकर अपनी मांग मंगवाना रतलाम जिले का एक दस्तूर बन गया।
हालांकि, परिजनों के समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply