हार्दिक शुभकामनाएँ 🌸
जय श्री राम 🙏 जय माता दी
अत्यन्त हर्ष व सहर्ष सूचित किया जाता है कि हमारे संगठन विशाल हिंदू सेना संगठन भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक आदरणीय शीतल ठाकुर जी को श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा द्वारा “श्री श्री 1008 सीतानंद गिरि” की उपाधि से महामंडलेश्वर के पद पर मनोनीत किया गया है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
अतः विशाल हिंदू सेना संगठन भारत की ओर से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई
🔱 आगामी शिष्टाचारिक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर पटा अभिषेक कंठी चादर पंच संस्कार आयोजन “पंचकर्म अभिषेक” का आयोजन वृंदावन में किया जाएगा, जिसकी तिथि शीघ्र ही आप सभी को सूचित की जाएगी।
🌼 चूंकि हम सभी एक संगठन नहीं बल्कि एक परिवार हैं, अतः हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय शीतल ठाकुर जी के इस महत्वपूर्ण अवसर पर हम सभी का एकत्रित होकर वृंदावन में उपस्थित होना अनिवार्य एवं आवश्यक रहेगा।
आप सभी से अनुरोध है कि घोषित तिथि पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
💐 एकता में ही शक्ति है, यही हमारी पहचान है।
🙏 धन्यवाद
विशाल हिन्दू सैना संगठन भारत
रतलाम मध्यप्रदेश
पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683
Leave a Reply