रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राईस) कॉन्क्लेव से रतलाम में होगा दस हजार करोड़ से अधिक का निवेश
रतलाम, 28 जून । अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर रतलाम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राईस) कॉन्क्लेव से रतलाम को दस हजार करोड़ से अधिक के निवेश की सौगात मिली है | रतलाम शहर भाजपा के पांचों मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप को यह सौगात देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मंडल अध्यक्ष सोना शर्मा, मयूर पुरोहित, नंदकिशोर पंवार, निलेश गांधी एवं आदित्य डागा ने कहा कि 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश होने पर रतलाम की तस्वीर बदलने वाली है। रतलाम के विशेष निवेश क्षेत्र में उद्योगों के आने से रतलाम सहित आस-पास के हजारों बैरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। निवेश क्षेत्र एटलेन एक्सप्रेस-वे के समीप होने से दिल्ली-मुंबई की राह आसान हो गई है और यह निवेशकों को खूब आकर्षित कर रहा है। इससे भविष्य में कई और बडे़ उद्योग रतलाम में आने की सम्भावना है| नए परिवेश में रतलाम एक बार फिर से मालवा एवं निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनकर उभरेगा। रतलाम को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मंत्री श्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत है। उनके प्रयासों से अब उद्योग आना शुरू हो गए है, जिससे रतलाम का भविष्य उज्ज्वल होगा |
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683
Leave a Reply