फिल्ममेकर राहुल निगम ने मुंबई में लॉन्च किया अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो

admin Avatar
Spread the love

मुंबई – फिल्ममेकर और एरियल सिनेमैटोग्राफर राहुल निगम ने अंडheri West, मुंबई में अपना नया वेंचर “Flying Squad Studios” आज लॉन्च किया है। यह आधुनिक शूटिंग स्टूडियो खास तौर पर फिल्म निर्माताओं, कंटेंट क्रिएटर्स, फोटोग्राफर्स और ब्रांड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है

राहुल निगम ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में साझा किया कि यह सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक क्रिएटिव एक्सोसिस्टम है, जहाँ इंडी या हाई-एंड दोनों तरह की फिल्मों की शूटिंग हो सकती है ।

📽️ उनकी यात्रा और उपलब्धियाँ:
कैमरा और डायरेक्शन के क्षेत्र में राहुल का करियर फीचर फ़िल्मों, विज्ञापनों, वेब सीरीज़ और टीवी धारावाहिकों में फैला हुआ है ।
उन्होंने L&T, Tata, Adani, Afcons जैसे बड़े कॉरपोरेट्स के साथ, साथ ही Netflix, Amazon Prime Video, ZEE5 सहित कई प्रमुख मनोरंजन प्लेटफ़ॉर्म्स पर काम किया है news.abplive.com।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य अधिकारियों ने उनके काम को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे उनके उत्कृष्ट दृश्यों की गुणवत्ता का प्रमाण माना गया ।
राहुल ने मुंबई कोस्टल रोड, नागपुर मेट्रो, समृद्धि एक्सप्रेसवे, कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो जैसे बुनियादी ढांचे पर भी अपनी फिल्मांकन सेवाएं दी हैं, साथ ही अफ्रीका (घाना और जाम्बिया) में भी परियोजनाएँ पूरी की हैं ।
🌟 आगे का विज़न:
राहुल निगम फिलहाल अपनी पहली फीचर फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो एक गहन और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है। उनका उद्देश्य है कि यह फिल्म उस विषय पर खुले चर्चा को प्रोत्साहित करे, जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं ।

📣 सारांश में: राहुल निगम ने मुंबई में उच्च-स्तरीय सुविधाओं से लैस “Flying Squad Studios” शुरु किया है, जो फिल्म बनाने की दुनिया में नए क्रिएटिव प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत है। उनकी दृष्टि सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि एक प्रेरक वातावरण बनाने की है, जो भारतीय कहानियों को ग्लोबल स्तर पर ले जाने में मदद करेगा।

*नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search