उपमुख्यमंत्री द्वारा सिविल सर्जन रतलाम को सम्मानित किया गया

admin Avatar
Spread the love

उपमुख्यमंत्री द्वारा सिविल सर्जन रतलाम को सम्मानित किया गया

   

जिला चिकित्सालय रतलाम को उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं देने के लिए मिले प्रमाण पत्र

#ratlam 23 जून 2025/ वर्ष 2023- 24 एवं 24- 25 में कायाकल्प, एनक्यूएएस, लक्ष्य और मुस्कान कार्यक्रम के मापदंड के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य संस्था को उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग श्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थिति में स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम प्रशासनिक अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड प्रदान किए गए।

रतलाम जिले की ओर से कायाकल्प, एनक्यूएएस, लक्ष्य और मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय रतलाम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान रतलाम से सिविल सर्जन डॉक्टर एमएस सागर और क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. रजत दुबे ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कायाकल्प अवार्ड, जिला चिकित्सालय में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रमाण पत्र तथा मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रदायगी के लिए लक्ष्य प्रमाण पत्र तथा शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम को मुस्कान प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र मिलना गौरव का विषय है। इसके लिए एनक्यूएएस कायाकल्प एवं मुस्कान तथा लक्ष्य कार्यक्रम के लिए निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार जिला चिकित्सालय रतलाम में विशेषज्ञ चिकित्सकों की अध्यक्षता में पृथक पृथक दलों का गठन किया गया था। विभिन्न दलों का गठन कर कार्यों का पृथक-पृथक आवंटन किया गया था। निर्धारित कार्य दायित्व के अनुसार विभिन्न दलों ने अपेक्षित दायित्वों की पूर्ति की निर्धारित मापदंडों के अनुसार रिकॉर्ड रजिस्टर एवं सेवा प्रदाताओं का बार-बार उन्मुखीकरण किया गया, उन्मुखीकरण के बाद कार्य आधारित विश्लेषण किया गया। अत्यंत सूक्ष्म विश्लेषण के अलावा आमजन को संतुष्टिपूर्वक सेवाएं प्रदान की गई। राज्य कार्यालय द्वारा किए गए असिस्टेंट में आम जनता द्वारा दिए गए फीडबैक के भी अंक निर्धारित होते हैं। इन सभी आधारों और एक निश्चित रणनीति के अनुसार सभी लोगों द्वारा अपना कार्य दायित्व करने के कारण उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिला चिकित्सालय रतलाम में कार्यरत सभी चिकित्सक और नर्सिंग ऑफिसर के संयुक्त परिश्रम और सेवा भाव के चलते जिला चिकित्सालय रतलाम को 88 अंक मिलने के बाद उक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हो सका है। जिला चिकित्सालय रतलाम की टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर एम.एस सागर ने सभी चिकित्सक और सभी नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी सहित सभी को बधाई दी है।

नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search