//रतलाम पुलिस द्वारा आज सैलाना बस स्टैंड से बरबड़ तथा सैलाना बस स्टैंड से शहर सराय तक की यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त //
दिनांक 22.06.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.नीलम चौंगड , थाना यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए आज दिनांक 22.06.25 को सैलाना बस स्टेण्ड से बरबड तक, सैलाना बस स्टैण्ड से शहर शराय तथा शहर के अन्य स्थानो पर वन-वे का पालन करने के संबंध मे समझाईस दी बाद अव्यवस्थित रुप से लगे पार्किंग लाईन के बाहर लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाईस देकर हटवाया जाकर नो पार्किग मे खडे वाहनो वन-वे का उलंघन करने वाले वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमे । कुल – 54 चालान 29100 रुपये समन शुल्क वसुला गया । व यातायात चौकी जावरा द्वारा कुल 10 चालान 47,00 रुपये शमन शुल्क वसुला गया ।
बिलपांक-जावरा हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत MPRDC के सेक्शन इंजिनीयर सुरज भदौरिया जी ओर दिगपाल सिह राठोर जी से आवश्यक सुधार जैसे रंबल स्ट्रीट, रेडीयम पट्टी, आदी समय -समय पर मरम्मत व देखरेख के संबंध मे चर्चा की गई ।
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683
Leave a Reply