20 जून* को बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने CM हाऊस, भोपाल मे राज्यस्तरीय गौशाला सम्मेलन मे भोपाल पहुंच कर सान्निध्य प्रदान किया इस कार्यक्रम मे आपके गुरूभाई, पशुपालन मंत्री श्री लखन पटेल जी एवं प्रदेश भर के गौशाला संचालक सम्मिलित हुए। आपने गौ गंगा गीता गायत्री के लिए सदैव कार्य करने का संकल्प लिया एवं आपने माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव की भावी योजनाओं को जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और जिससे गौ संवर्धन मे वृध्दि होगी।..।।
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत ।
Leave a Reply