अपर कलेक्टर के आदेश को हवा में उड़ाता बांगरोद पंचायत सचिव!
दर-दर भटकने को मजबूर फरियादी,,,
जावरा निवासी मनोहर लाल पिता कचरूलाल देवड़ा द्वारा बांगरोद स्थित एक मकान सभी आवश्यक कार्रवाई कर अपने नाम दर्ज करवा लिए जाने के पश्चात भी पंचायत सचिव द्वारा कब्जा दिलाने में आनाकानी की जा रही है। सचिव की हठधर्मिता देखिए कि इस मामले में न्यायालय अपर कलेक्टर रतलाम द्वारा आवेदक को उक्त भवन का कब्जा दिलाकर न्यायालय को अवगत कराए जाने के निर्देश देने के बाद भी अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश के परिपालन के बजाय अदना सा पंचायत सचिव मनमाने तरीके से कार्य करते हुए फरियादी को उक्त भवन का कब्जा नहीं दिलाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। इस मामले में अपर तहसीलदार ने नामली थाना प्रभारी के साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को पुनः पत्र जारी कर सात दिवस में आवेदक को कब्जा दिला अवगत कराए जाने का आदेश दिया गया। लेकिन वह आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है। इधर, पीड़ित जनसुनवाई में भी गुहार लगा चुका है। मगर कहीं से उसे न्याय नहीं मिल पाया।
Leave a Reply