Manas News RATLAM,,मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्य मंत्री श्री डा. मोहन जी यादव केअखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन में रतलाम आगमन पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा, के पदाधिकारि व सदस्यों के द्वारा सेलाना रोड़ रतलाम इन्फोटेक के सामने स्टेज लगाकर स्वागत आज दिनांक 15/03 2025 मंगलवार को किया गया है। जिसमें निम्न सदस्यों व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे,,,,,,, मालवा प्रांत प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह जी चोहान, मालवा प्रांत मिडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र सोनगरा, महाकोशल प्रान्त प्रभारी श्री राकेश जी निगम, जिला उपाध्यक्ष श्री मनिषा जी निगम, जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी चोहान, जिला सचिव श्री मनसुख लाल जी डोडियार, श्री नेहा बोरासी जी जिला सहसचिव श्री हिरालाल जी प्रजापति ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष श्री गोवर्धन लाल जी पाटीदार आदि उपस्थित थे।
नरेन्द्र सोनगरा मालवा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, रतलाम जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी, रतलाम जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 9827535683
Leave a Reply