77 वर्षीय वृद्ध को आईसीयु में नया जीवन मिला अटेंडर बोले – जिला चिकित्सालय का आईसीयु प्रायवेट जैसा

admin Avatar
Spread the love

77 वर्षीय वृद्ध को आईसीयु में नया जीवन मिला

अटेंडर बोले – जिला चिकित्सालय का आईसीयु प्रायवेट जैसा

रतलाम 08 अप्रैल 2025/ जिला चिकित्सालय रतलाम में उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के कारण श्री प्रहलाद मण्डोरा पिता बालमुकुन्द उम्र 77 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर रतलाम की जान बचाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर ने बताया कि श्री प्रहलाद को बेहोशी की अवस्था में 17 मार्च को रात्रि 12.30 बजे लाया गया था। यहां मौजूद डा. कैलाश चारेल फिजिशियन ने परीक्षण किया तो पाया कि श्री प्रहलाद कोमा की अवस्था में होकर पैरालिसिस, हाई बी.पी., निमोनिया तथा पथरी की समस्या से ग्रस्त हैं, उनका तत्काल सीटी स्केन, सोनोग्राफी एवं अन्य जांचें कर न्यू आईसीयु में उपचार प्रारम्भ किया गया। श्री प्रहलाद सात दिनों तक कोमा में रहकर वेंटीलेटर पर भर्ती रहे।

श्री प्रहलाद की हर घंटे मानिटरिंग की जाकर क्रिटिकल केयर आधारित उपचार किया गया। इस दौरान डा. बी.एल. तापडिया सर्जन द्वारा भी परीक्षण कर निरन्तर उपचार किया गया। सातवें दिन प्रहलाद को होंश आया। उनको पूर्ण स्वस्थ होने पर 6 अप्रैल 2025 को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के दौरान उनके अटेण्डर एवं पत्नी ने बताया कि वे श्री प्रहलाद को बडौदा अथवा अहमदाबाद ले जाना चाह रहे थे किन्तु पहले भी बेहतर उपचार के अनुभव के आधार पर जिला चिकित्सालय लाया गया। वे कहते हैं कि जिला चिकित्सालय में प्रायवेट अस्पताल जैसी ही सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा मरीजों का पूर्ण रुप से ध्यान रखकर उपचार किया जाता है। वे श्री प्रहलाद के उपचार से खुश हैं, उन्होंने जिला चिकित्सालय रतलाम के चिकित्सकों, नर्सिंग आफिसर तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं म.प्र. शासन को साधुवाद दिया है। उनके अटेण्डर का मो. नं. 91119 22622 है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search