आज दिनांक 27/03/25 को मुख्य शाखा की जिला स्तर, प्रांत स्तर व प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई।।
इस बैठक में माननीय श्री प्रदेश अध्यक्ष श्री मान सुनील कुमार सांखला जी, प्रदेश मुख्य महामंत्री हिम्मत सिंह जी परिहार राष्ट्रीय स्तर से माननीय श्री लक्ष्मण सिंह जी तिवारी एवं मालवा प्रांत अध्यक्ष,महाकौशल से प्रांत प्रभारी जी , मध्य प्रांत से प्रांत अध्यक्ष एवं समस्त जिला अध्यक्ष जिला सदस्य विधानसभा, मंडल एवं ग्रामीण सदस्य तक उपस्थित रहे ।
इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की कई
जैसे कि :-
1.नरेंद्र मोदी विचार मंच क्या है
2.इसमें किस प्रकार सदस्य को जोड़ा जाए
3.किस प्रकार के जनहित कार्य किए जाए
4.मान्य मोदी जी द्वारा चल रही सुविधाओं को जनहित सेवाओं को आम लोगों तक किस प्रकार पहुंचाए जाए ।।
इसमें मंच द्वारा बताया गया कि आम लोगों को गो माता , पशु , एवं पक्षियों की सेवा के लिए मंच के सदस्यों के माध्यम से अपने घर या दुकान,ऑफिस के पास पेय जल की सुविधा उपलब्ध करा कर मंच का छोटा बैनर लगाए जाए आदि महत्वपूर्ण सेवाओं पर चर्चा की गई ।
समस्त चर्चा के बाद बैठक में हमारे प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया है समस्त सदस्य को उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया ।।🙏🙏
नोट:- अति आवश्यक सूचना : समस्त सदस्यों को सूचित किया जाता है कि प्रति माह की 26,27,28,दिनांक को सभी स्तर की बैठक में सम्मिलित होना अनिवार्य है अन्यथा बैठक में शामिल न होने पर प्रदेश द्वारा अर्थ दंड किया जाएगा ।।
आज्ञा से
प्रदेश अध्यक्ष
🙏🙏 नरेन्द्र सोनगरा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 🙏🙏
Leave a Reply