यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर मजदूर संघ ने पैदल मार्च एवं गेट मीटिंग कर जताया आक्रोश

admin Avatar
Spread the love

*यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर मजदूर संघ ने पैदल मार्च एवं गेट मीटिंग कर जताया आक्रोश*
डीजल शेड एवं डीआरएम ऑफिस की गेट मीटिंग को महामंत्री आर जी काबर ने किया सम्भोधित
जावरा नि प्र : नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेल्वे मेन के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतीय रेल्वे मे नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन स्किम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं रेल कर्मचारियों की 16 सूत्री मांगो को लेकर चल रहे विरोध सप्ताह के दौरान वेस्टर्न रेल्वे मजदूर संघ रतलाम मण्डल ने संगठन के ज़ोनल महामंत्री आर जी काबर की उपस्थित मे डीजल शेड एवं मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय पर रेल कर्मचारियों की गेट मीटिंग आयोजित कर एवं नारे बाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया l इसके साथ ही एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन महामंत्री की उपस्तिथि मे रेलवे स्टेशन स्थित संघ कार्यालय से मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय तक सेकड़ो रेल कर्मचारियों की भागीदारी के साथ निकाला जो दो बत्ती चौराहा होते हुए मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय पर गेट मीटिंग मे परिवर्तित हुआ l इसके पूर्व प्रातः 8:00 बजे डीजल शेड के गेट पर गेट मीटिंग को सम्भोधित करते हुए महामंत्री काबर ने युनिफाइड पेंशन योजना एवं आठवे वेतन आयोग को लेकर रेल कर्मचारियों को सम्भोधित किया l डीजल शेड पर मण्डल मन्त्री नागर ने स्थानीय मुद्दों को लेकर वेरे मजदूर संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए वेरे मजदूर संघ द्वारा रतलाम मण्डल मे रेल कर्मचारियों के हितो के लिए किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला l
इसके पश्चात् मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्य्क्ष प्रताप गिरी द्वारा सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर संघ कार्यालय से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम तक विशाल पैदल रैली निकाली एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें महामंत्री आरजी काबर विशेष रूप से रैली एवं प्रदर्शन का नेतृत्व कर सम्भोधित किया lउक्त गेट मीटिंग को मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर ने भी सम्भोधित किया l प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों से रेल कर्मचारी एवं मज़दूर संघ पदाधिकारी शामिल हुए l
दोपहर मे रतलाम लॉबी पर भी गोधरा क्रू को दिए जा रहे रतलाम मण्डल मे वर्किंग को लेकर भी मजदूर सघ द्वारा नारे बाजी कर विरोध दर्ज कराया l
गेट मीटिंग मे आभार प्रदर्शन आशाराम मीणा एवं बापि चौधरी ने व्यक्त किया l
संचालन जे सी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान ने किया l

सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा उनमे से प्रमुख रूप से
1)पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करो – यूनिफाइड पेंशन स्कीम (युपीएस) को तुरंत खत्म किया जाए।
2) पद सृजन पर लगी रोक हटाओ – रेलवे में नए पदों का निर्माण हो l
3) ट्रैक मेंटेनर्स के मुद्दों का समाधान हो – एनएफआईआर पीएनएम/डीसी ( जेसीएम ) के माध्यम से वार्ता कर उनकी समस्याओं को हल किया जाए।
4) रनिंग स्टाफ के भत्तों में वृद्धि हो
5) उत्पादकता से जुड़े बोनस का वास्तविक वेतन पर भुगतान – वेतन गणना की सीमा हटाई जाए।
6) 12 घंटे की शोषणकारी ड्यूटी खत्म करो एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए।
7) ट्रैक मेंटेनर को ग्रेड पे 4200 (लेवल -6) मिले।
सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया lइस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा, संयुक्त मंडल मंत्री चेतन्य चौधरी, सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे, महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल,सीडब्लूसी सदस्य गौरव संत,महेंद्र राठौर,शाखा सचिव दीपक गुप्ता, वाजिद खान,अमित चौहान,हिमांशु पेटारे, अरविंद शर्मा, गौरव ठाकुर,बापी चौधरी, मनोज खरे,सुमित गर्ग, इमरान खान, मोहित टाँक, कुंदन सोनार,सुनील डागर, दिनेश छपरी सहित अन्य मौजूद रहें ।

नरेन्द्र सोनगरा मुख्य प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स ,जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 🙏🙏

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search