रतलाम,,आज दिनांक 22.03.2024 को बैरवा समाज रतलाम द्वारा डॉक्टर आंबेडकर नगर जावरा रोड रतलाम पर कॉलोनी के मुख्य मार्ग के पास स्थित शराब की दुकान हटवाने हेतु माननीय जिलाधीश महोदय के नाम का ज्ञापन शहर एसडीएम श्री अनिल भाना साहब को सौंपा गया जिसमें अनिल रानीवाल जी रमेश गिरी जी ईश्वर जी लोदवाल जगदीश लोदवाल जी सहित भरी संख्या में समाज जन उपस्थित थे जावरा रोड पर स्थित शराब की दुकान डॉ आंबेडकर नगर कॉलोनी के मेन गेट पर स्थित हे जिससे वहां से आमजन महिला ओर बच्चों को निकल ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हे शराबी शराब पीकर वहीं खड़े रहते हे जिससे वहां हे समस्त स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बन रहता हे ओर पास ही में शीतला माता मंदिर और एक दरगाह हे जिसके पास शराब की दुकान होना अशोभनीय ओर चिंता का विषय हे जिसको वहां से हटवाने के लिए समाज के जागरूक नागरिकों द्वारा यह ज्ञापन दिया गया हे
Leave a Reply