नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा , युवा शाखा, व महिला शाखा, एवं रतलाम जिले के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों द्वारा रतलाम जिला नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भजन गायक बाबा श्याम के परम भक्त गोपाल कृष्ण शर्मा जी का स्वागत समारोह रतलाम जिले के समस्त पदाधिकारी द्वारा दिनांक 16/03/2025 को समय 12.30 बजे कम्युनिटी हाल में स्वागत समारोह आयोजन किया गया ।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जी सांखला, मुख्य महामंत्री हिम्मतजी परिहार , क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोविंद सिंह जी चौहान,जिलाध्यक्ष पंडित गोपाल कृष्ण शर्मा के द्वारा पूरी जिला की टीम साथ ही महिला जिला अध्यक्ष कुसुम जी सोलंकी पूरी टीम के साथ आयोजन में सम्मिलित हुए पदाधिकारी गणों के द्वारा उद्बोधन दिया गया सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सांखला ने अपने उद्बोधन में पदाधिकारीयों को बताया गया कि संगठन के समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझकर संगठन में कार्य करें एवं जिला पंचायत तक टीम का गठन करें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजना जन जन तक पहुंचाने का कार्य पदाधिकारी करें प्रदेश मुख्य महामंत्री हिम्मत परिहार के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए शपथ दिलाई गई साथी संगठन का विस्तार और कार्य करने को पंचायत तक गठन करने पर जोर दिया गया शासन की रीति नीति लोगों तक क्यों नहीं पहुंच रही मंच के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई क्यों लोगों से जाकर मिले और शासन के रीति और योजनाएं जनजाति तक पहुंचाएं साथी संगठन के कार्य करता आप शांति से ना बैठे जनता से मिले और जनता की समस्या किसी भी तरह हल करना है हर हाल में समस्या हल करें साथ ही मंच द्वारा रक्तदान शिविर पौधे लगाना और आनेक योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य महामंत्री के द्वारा पक्षियों को पानी के लिए स्कोरे वितरित किए एक सकोरा ले और बदले में 11 सकोरे लोगों में बाटे उसके पश्चात स्वल्पाहार किया ।।। सभी वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार नरेन्द्र मोदी विचार मंच युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री आषिश जी चोहान ने माना। धन्यवाद,,,,,,,
नरेन्द्र सोनगरा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स ,जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 🙏🙏
नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा , युवा शाखा, व महिला शाखा, एवं रतलाम जिले के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा रतलाम के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भजन गायक बाबा श्याम के परम भक्त गोपाल कृष्ण शर्मा जी का स्वागत-सत्कार समारोह सम्पन्न।

Leave a Reply