होली महोत्सव के दौरान ड्यूटी पर पदस्थ टीआई श्री संजय पाठक की हुई मौत

admin Avatar
Spread the love

इंदौर. एक बार फिर इंदौरवासियों का दिल दुख गया, जब दुखद समाचार से हर कोई सन्न रहा गया. आज होली महोत्सव के दौरान ड्यूटी पर पदस्थ टीआई श्री संजय पाठक को बेटमा में हार्ट अटैक आ गया. उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल तुरंत लाया गया, जहा उपचार के दौरान उनकी दुःखद मौत हो गई.

वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे है. श्री संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में होती थी. संजय पाठक इंदौर में आईजी ऑफिस में पदस्थ थे, होली के मौके पर उनकी ड्यूटी बेटमा इलाके में लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.

संजय पाठक की मृत्यु के कारण शनिवार को डीआरपी लाइन में आयोजित होने वाला पुलिस का होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया. इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. संजय पाठक 1988 बैच के पुलिस अधिकारी थे. उनके पिता भेल संयंत्र में कार्यरत थे. संजय पाठक अपने परिवार के साथ इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में रहते थे. परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी सुरभि पाठक एक नेशनल शूटर हैं और भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उनकी पत्नी एक गृहणी हैं.

मूल रूप से भोपाल के रहने वाले संजय पाठक जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक थे. अपनी सेवा के दौरान उन्होंने इंदौर के कई थानों में कार्य किया था और अपने कार्यकाल में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे. उनकी अचानक हुई मृत्यु से पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त है. ऐसे दबंग टीआई श्री संजय पाठक को विन्रम श्रद्वाजंलि. टीआई श्री संजय पाठक कोपरमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search