उज्जैन,,महिदपुर, तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर को लोकायुक्त ने बुधवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लिया। उसने दस्तावेज में त्रुटि सुधार के लिए १० हजार रुपए की मांग की थी जिस पर आवेदक ने लोकायुक्त को शिकायत कर दी जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
महिदपुर के मादुपुरा में रहने वाले आवेदक हाकम पिता भेरूलाल चौहान की ग्राम खेड़ा खजूरिया में पट्टे की जमीन है। उन्होंने पट्टे की जमीन के नाम में हुई त्रुटि में बदलाव करवाने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था जिसके एवज में वहां पदस्थ रीडर दीपा चेलानी ने 10 हजार रुपए मांगे थे। इसकी शिकायत हाकम चौहान ने ६ मार्च को लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को की। जांच में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद प्रथम किश्त के रूप में ५ हजार रुपए देना तय हुआ। बुधवार को ट्रेप के तहत आवेदक हाकम चौहान ने जैसे ही दीपा चेलानी को रुपए दिए लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा। पकड़ में आते ही वह रोने लगी। टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
Leave a Reply