आज दिनांक 15/03/2025 शनिवार को नरेन्द्र मोदी विचार मंच के अनुशाषित संगठन सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी पाटीदार (मुरल वाला) द्वारा संगठन के प्रचार-प्रसार केलिए काश्मीर से कन्याकुमारी तक कि यात्रा करके रतल आगमन पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य साखा व युवा शाखा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पुष्पमाला से स्वागत किया। स्वागत में उपस्थित पदाधिकारि व सदस्यगण नरेन्द्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा के प्रान्त प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, व सदस्यगण श्री राकेश निगम, श्री मनिष निगम, श्री संजय सिंह चौहान श्री मनसुख लाल डोडियार श्री सुदिप सिंह राठौर,श्री शर्मा जी आदि नरेन्द्र मोदी विचार मंच युवा शाखा के सम्भाग अध्यक्ष श्री आशिष चोहान आदि उपस्थित थे।
नरेन्द्र सोनगरा प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मध्य प्रदेश , प्रधान संपादक मानस न्युज, जिला संवाददाता देनिक प्रथम प्रहरी टाइम्स ,जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत 🙏🙏
Leave a Reply