विधायक निधि एवं नगर निगम निधि से निर्मित विधायक सामुदायिक भवन खेतलपुर का लोकार्पण नगर निगम परिषद विकास कार्य का रिकॉर्ड बनाएगी – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

admin Avatar
Spread the love

रतलाम, 09 मार्च। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने खेतलपुर में विधायक निधि एवं नगर निगम निधि से निर्मित विधायक सामुदायिक भवन का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ढाई साल में नगर निगम परिषद ने लगातार विकास कार्य किए है। यह परिषद अपने कार्यकाल में विकास कार्य का नया रिकॉर्ड बनाएगी। लोकार्पण समारोह में महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, जयवंत कोठारी, शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया, मनोज शर्मा, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्ण कुमार सोनी, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, भगत सिंह भदोरिया, सपना त्रिपाठी, अनीता कटारा, विशाल शर्मा, पप्पू पुरोहित, अक्षय संघवी, राजू सोनी, दिलीप गांधी, विप्लव जैन, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम में जितने मांगलिक भवन बने हैं, उनमें सबसे बड़ा मांगलिक भवन खेतलपुर में बना है। यह आमजन की संपत्ति है। इसकी साफ सफाई और रंग रोगन का ध्यान क्षेत्रवासियों को रखना होगा। रतलाम में अब तक ढाई सौ करोड़ के काम हुए हैं, जो अपने आप में इतिहास है। अगले ढाई साल में यह परिषद इतने रिकॉर्ड बनाएगी कि अगली किसी परिषद को मौका भी नहीं मिलेगा। श्री काश्यप ने कहा कि उनका संकल्प है कि रतलाम नगर में कोई भी कच्चे मकान में नहीं रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना में और मकान स्वीकृत हुए है जिनके पट्टे बनना है, उन्हें भी जल्द मकान मिलेगा। क्षेत्र से लोगों को कोई नहीं हटाएगा। रतलाम का लगातार विकास हो रहा है। खेतलपुर के आगे निवेश क्षेत्र में 350 करोड़ से अधिक के काम शुरू हो चुके है। इससे खेतलपुर का महत्व और बढ़ेगा।
जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम में भाजपा परिषद जब से बनी है तब से काश्यप जी के नेतृत्व में महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा जो कहती है, वह करती है। सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भाजपा द्वारा किया गया था और उसका लोकार्पण भी पार्टी ने हीं किया है। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि सामुदायिक भवन की जो सौगात क्षेत्र को मिली है, उससे मांगलिक कार्य हो या अन्य सभी कार्यक्रम के लिए कम दाम में सुविधा उपलब्ध होगी। यह रतलाम का बड़ा सामुदायिक भवन है। उन्होने भवन की सुंदरता के लिए बाउंड्री के समीप पौधे लगाने के निर्देश निगम आयुक्त को दिए।
आरंभ में स्वागत भाषण एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद अनिता कटारा ने दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए सामुदायिक भवन की सौगात बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्रीमती कटारा एवं क्षेत्रवासियों द्वारा कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का अभिनन्दन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धर्मेंद्र सिंह देवड़ा ने और आभार मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने माना।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search