रतलाम,11 मार्च जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम ने जनसुनवाई करते हुए 69 आवेदन के संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए। इस अवसर पर एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव उपस्थित थी।
जनसुनवाई में राजीव नगर राजगढ निवासियों द्वारा दिए गए संयुक्त आवेदन में बताया गया कि सर्वे नम्बर 121/1 राजगढ (राजीव नगर धोलावाड आफिस के पास) के नक़्शे में दर्शाए गए ग्रीन/आपेन स्पेस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करवा ली गई है। पूर्व में इस क्षेत्र के पार्षद द्वारा पार्षद निधि से सीमेंट-कांक्रीट करवाया जाकर पौधारोपण भी किया गया था।
उक्त सर्वे नम्बर की भूमि तथा नक़्शे इस ग्रीन/आपेन स्पेस भूमि पर किसी व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करवा ली गई है तो उसकी विधिवत् जांच कर पंजीयन को शून्य घोषित किया जाकर उक्त भूमि पर शासकीय भूमि का बोर्ड लगाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए निगम आयुक्त को भेजा गया है।
Leave a Reply