रतलाम,,08 मार्च ,, आन लाइन ट्रेडिंग एप के जरिये लोगों को धोखाधडी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह के छ: सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस गिरोह के पास करीब एक लाख लोगों का डाटाबेस तो मिला ही है,करीब पांच करोड रु. का ट्रांजेन्क्शन भी सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 4 मार्च को रणायरा निवासी पुष्कर पाटीदार ने आवेदन देकर बताया कि मेटा ट्रेडिंग 5 प्रो नामक ट्रेडिंग एप वालों ने ट्रेडिंग के नाम पर अलग अलग खातों में करीब सात लाख रु.डलवाए और इसके बाद ट्रेडिंग एप से खाता ही गायब कर दिया। आलोट पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने तत्काल सायबर सेल एवं थाने की टीम का गठन कर आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया ।
एसपी द्वारा गठित टीम ने तकनिकी एनालिसिस कर कुल 06 आरोपियों 1 सोनम निवासी भोपाल, 2 आरती निवासी इटारसी, 3 दिनेश शर्मा निवासी शिवपुरी, 4 राज जोशी चाचोड़ा गुना, 5 फिरोज पठान देवास, 6 मोइन खान देवास को अभिरक्षा में लिया। आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से विस्तृत पूछताछ की गई। जिसमे सोनम परदेशी उक्त META TRADES 5 PRO ट्रेडींग ऐप की मुख्य सरगना पाई गई जिसके द्वारा उसकी मौसी की लडकी आरती सोनकर व साथी फिरोज पठान निवासी देवास के साथ मिलकर फिरोज पठान के बताये अनुसार एप डेवलपर से 55 हजार रुपये मे META TRADES 5 PRO सर्वर एप खरीदा गया।
Leave a Reply