रतलाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

admin Avatar
Spread the love
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality?

 

रतलाम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा तथा रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर एवं जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उक्त बैठक की जानकारी प्रदान की गई

बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई उक्त बैठक में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा बैंकों के कार्यरत बी.सी. केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया तथा उनके कार्यो की निरंतर समीक्षा करने हेतु कहा गया एवं शासकीय योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु कहा गया साथ ही शासकीय योजनाओं के लंबित लक्ष्य 15 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के लिए सभी बैंकों को कहा गया रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर द्वारा पशुपालन विभाग एवं शिक्षा ऋण के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया साथ ही सैलाना तहसील में ऋण हेतु पर्चे बाटने पर चर्चा हुई जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति दर्ज की गई तथा इस प्रकार की प्रक्रिया प्रतिबंधित करने हेतु कहा गया

उक्त बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव नाबार्ड के डी.डी.एम. एनके. सोनी एवं शासकीय विभागों जिले में कार्यरत् बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया

बैठक के अंत में समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा किया गया

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search