रतलाम 08 मार्च ,,करीब डेढ साल पहले जावरा के बजाज खाना में स्थित सर्राफा व्यवसायी के घर का ताला तोड कर सर्राफा दुकान में की गई पांच करोड की चोरी के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस आरोपी के कब्जे से करीब सवा बारह लाख रु. के चांदी सोने के जेवरात भी जब्त किए है। आरोपी से जब्त जेवरात को मिलाकर पुलिस अब तक करीब सवा इक्कीस लाख के जेवर बरामद कर चुकी है। मामले के पांच आरोपी अब भी फरार है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 16 सितम्बर 2023 को अज्ञात चोर बजाजखाना जावरा में स्थित फरियादी प्रकाश चन्द्र कोठारी के घर में पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान में घुसकर करीब पांच करोड रु. मूल्य के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए थे। जावरा पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया और आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना, गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावक बला गुना देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र-59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सि तवाली जिला गुना को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
Leave a Reply