*”श्री मान प्रदीप जी जोशी” को “सनातन सुरक्षा दल” में मध्य प्रदेश “से” प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है। सनातन सुरक्षा दल संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश चतुर्वेदी जी तथा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सनातनी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय नियुक्ति प्रभारी श्री धीरज दूबे जी की सहमती एवं राष्ट्रीय सलाहकार पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी की प्रस्तावना, प्रदेश प्रभारी रमेश चंद्र जी निगोटीया साहब एवं प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा जी मध्य प्रदेश की अनुशंशा पर आपसे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है, कि आप समाज के हित में काम करते हुए हिन्दू एकता को मजबूत करेंगे और संगठन को ऊंचे शिखर पर पहुंचायेंगे ! हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाओं सहित !!*
*🕉️ जय श्री राम 🕉️*
*🦁जय सनातन सुरक्षा दल🦁*
*🚩⚔️जय हिन्दुराष्ट्र 🚩⚔️*
*जुड़ने हेतु सनातनी हिन्दू धीरज दूबे राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय नियुक्ति प्रभारी जौनपुर उत्तर प्रदेश सनातन सुरक्षा दल- 9768317832*
*पर सम्पर्क करें।🙏❣️*
*श्री प्रदीप जोशी सनातन सुरक्षा दल के मध्य प्रदेश महामंत्री नियुक्त*

Leave a Reply