सैलाना आबकारी विभाग की टीम ने बोलेरो कार से एक लाख रुपए की अवैध शराब कि की जब्ती की
रतलाम ,,जिले की सैलाना आबकारी विभाग की टीम ने एक बोलेरो कार से अवैध परिवहन की जा रही एक लाख रुपये करीब की शराब जब्त कर वाहन को अपने कब्जे में लिया है।
शनिवार को सैलाना आबकारी विभाग वृत के सहायक उपनिरीक्षक चेतन वेद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामली फोरलेन के रास्ते एक बोलेरो कार अवैध रूप से परिवहन करते हुए सैलाना की तरफ आ रही है।
आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी करते हुए कोर्ट के सामने बोलेरो कार को रुकवाई। पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम सुनील पिता रंगजी पारगी निवासी भेड़ली शिवगढ़ के कब्जे से कम्बल ढककर ले जाई जा रही 12 पेटी प्लेन व 18 पेटी बियर केन व वाहन को जब्त की। शराब की कीमत लगभग 97200 की बताई जा रही है वही बोलेरो कार की कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है।
कार्यवाही के दौरान रतलाम वृत की आबकारी सहायक निरीक्षक मीनाक्षी गुप्ता व स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply