विशाल हिन्दू सेना संगठन रतलाम परिवार द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं संस्थापक श्रीमती शीतल जी ठाकुर के लक्ष्यों व प्रदेश अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह जी दरबार व संभाग अध्यक्ष पुरण सिंह जी पिपावद के दिशा निर्देश में सन् 2019 में पुलवामा में हुएं आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों को आज शाम 7 बजे दिप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मोन रखकर शहीद चोक शहर शराय पर श्रद्धांजलि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जिसमें उपस्थित पदाधिकारी
1 प्रदेश प्रचारक पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी शर्मा
2 संभाग संगठन मंत्री पंडित श्री ओमप्रकाश जी ओझा
3 संभाग महामंत्री जगदीश जी हरारिया
4 विभाग उपाध्यक्ष प्रवीण जी वाघेला
5 विभाग मंत्री राहुल जी मकवाना
6 जिला प्रभारी व संगठन सलाहकार राकेश शर्मा
7 जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र जी सिलावट
8 जिला उपाध्यक्ष माणकलाल जी कुरवारा
9 जिला सचिव ललित जी राठोड़
10 जिला महामंत्री रमेश जी शर्मा
11 शहर उपाध्यक्ष मोडीराम जी सोलंकी (कवि महोदय )
12 शहर उपाध्यक्ष राजेश जी पांचाल
13 जिला सदस्य कार्यकारिणी सदस्य विशाल जी पितलिया
14 शहर सदस्य कपील जी पंवार
सभी शहीद हुए देश के वीर जवानो को शत् शत् नमन
विशाल हिन्दू सेना संगठन रतलाम परिवार द्वाराशहीद चोक शहर शराय पर श्रद्धांजलि दी ।

Leave a Reply