संस्कार ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है – स्वामी स्वदेशानंद महाराज ( स्वामी ने “कलयुग का राजा” नामक फिल्म का विमोचन किया ) नरेन्द्र मोदी विचार मंच मालवा प्रान्त की बैठक झाबुआ जिले के पेटलावद में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद महाराज की मुख्य आतिथ्य में एवम् नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल सांखला की अध्यक्षता में तथा अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बालकानंद गिरी महाराज की प्रमुख उपस्तिथि में अयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुवे अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद महाराज ( सूरज ब्रम्हे ) ने संगठन को मज़बूत बनाने पर जोर देते हुवे कहा की संगठन है तो आज हम आपके बीच में हैं। हम अपना नुकसान बर्दास्त कर सकते हैं किन्तु संगठन का नुकसान हम बर्दास्त नही करेगें । इसलिए सभी पदाधिकारी संगठन के हित में काम करें। आपने कहा की जिस परिवार में, जिस समाज में या जिस क्षेत्र में संस्कार जीवित है उस परिवार का, उस समाज का और उस क्षेत्र का विकास होना तय है। क्योंकि संस्कार ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। बैठक को नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल सांखला ने संबोधित करते हुवे बताया की उनके द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा चुका है। बहुत जल्द महाकाल की नगरी उज्जैन में नरेन्द्र मोदी विचार मंच का आयोजन राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्तिथि में किया जायेगा। बैठक को बालकानंद गिरी महाराज, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री गोविन्द सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री शंकर सिंह राठौर, प्रदेश प्रवक्ता मोहन पाटीदार आदि ने संबोधित किया। बैठक में भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बैठक के पश्चात स्वामी स्वदेशानंद महाराज अपने साथियों के साथ गौ शाला पहुंच कर गौ माता की पूजा की। साथ ही भगवान बजरंगबली तारखेडी मन्दिर पहुंच कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। जलसा परिवार के द्वारा झाबुआ जिले के रायपुरिया में “कलयुग का राजा” नामक भगवान खट्टू श्याम पर बन रही फिल्म का भव्य व्यवस्था के बीच स्वामी स्वदेशानंद महाराज के हस्ते विमोचन किया गया।
जिसमे पदाधिकारियों के द्वारा गाडियों के काफिले के साथ स्वामी जी का भव्य स्वागत किया गया।
हिम्मत परिहार प्रदेश महामंत्री सुरेश पंचाल प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश निगम प्रांत सह प्रभारी सुनील जोशी जिला सह प्रभारी बबलु पांचाल जावरा प्रभारीसंजय सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष मनीष निगम नगर उपाध्यक्ष मनसुख लाल डोडिया जिला मंत्री नागेश्वर पांचाल जिला पदाधिकारी शिव जी शर्मा नगर सचिव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://Manasnews.com
नरेन्द्र मोदी विचार मंच प्रान्त मिडिया प्रभारी नरेन्द्र सोनगरा प्रधान संपादक मानस न्युज। जिला ब्यूरो चीफ देनिक प्रथम प्रहरी टाईम्स रतलाम।
Leave a Reply