विशाल हिन्दू सेना संगठन भारत के लक्ष्यों को ध्यानागत रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती शितल जी ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह जी दरबार, संभाग अध्यक्ष पुरण सिंह जी पिपावद एवं विभाग अध्यक्ष ईश्वर सिंह जी आंजना के निर्देशो के अंतर्गत आज विशाल हिंदू सेना संगठन रतलाम परिवार द्वारा जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र जी सिलावट के नेतृत्व में संभाग, विभाग व जिले की इकाई द्वारा आज टेकेशवर महादेव मंदिर लक्कड़पीठा पर भागवत कथा में सम्मिलित होकर पोथी पुजन व कथा वाचक पंडित श्री राम मिलन जी शास्त्री का संगठन द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया
इसी श्रृंखला में डोंगरे नगर स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर कथा में सम्मिलित होकर पोथी पुजन व हनुमान जी को पुष्प माला अर्पण कर कथा वाचक पंडित श्री हेमन्त जी अग्निहोत्री का स्वागत सम्मान किया तथा कथा मंच विशाल हिन्दू सेना प्रचार प्रसार किया गया
जिसमें उपस्थित पदाधिकारी गण
1 प्रदेश प्रचारक पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी शर्मा
2 संभाग महामंत्री जगदीश जी हरारिया
3 संभाग संगठन मंत्री पंडित श्री ओमप्रकाश जी ओझा
4 विभाग उपाध्यक्ष प्रवीण जी वाघेला
5 जिला प्रभारी व संगठन सलाहकार राकेश शर्मा
6 जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र जी सिलावट
7 जिला सचिव ललित जी राठोड़
8 जिला सह मंत्री पंडित श्री आशीष जी व्यास
9 शहर उपाध्यक्ष मोडीराम जी सोलंकी व पुखराज जी (पप्पू ) राठोड़
नोट उक्त दोनों कार्यक्रम के लाभार्थी विभाग उपाध्यक्ष प्रवीण जी वाघेला रहे
जय श्री राम
जिला प्रभारी व संगठन सलाहकार
विशाल हिन्दू सेना संगठन भारत के द्वारा आज टेकेशवर महादेव मंदिर लक्कड़पीठा पर भागवत कथा में सम्मिलित होकर पोथी पुजन व कथा वाचक पंडित श्री राम मिलन जी शास्त्री का संगठन द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया

Leave a Reply