बदनावर-अगर इंसान के अंदर कार्य करने की दृढ़ इच्छा हो और अगर ईमानदारी से अपना कार्य करें तो ईश्वर भी उसका साथ देता है वह व्यक्ति बड़े-बड़े पद पर पहुंच सकता है इसी प्रकार छोटे से गांव बड़ागांवा के निवासी डॉ शंकर सिंह राठौर को नरेंद्र मोदी विचार अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच मैं राष्ट्रीय महामंत्री के पद से नवाजा गया है राठौर के राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत होने पर श्री संतोष स्पोर्ट्स बड़गांवा के खिलाड़ियों द्वारा मां कमल का माता जी बेरछा पहाड़ी पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर डॉ शंकर सिंह राठौर का स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में सुनील पाटीदार एडवोकेट रतलाम। डॉ शिवम चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे निर्मल नाथ योगी पूर्व सरपंच मोहन सेन अर्जुन चौहान बेरछा के आतिथ्य मैं किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा अर्जुन पाटीदार कबड्डी कोच ने प्रस्तुत की इसके पश्चात श्री राठौर का स्वागत कृष्ण खारोल श्रीराम पाटीदार लकी योगी अरविंद निनामा ने किया कार्यक्रम का संचालन किशोर खटोलिया ने किया अंत में आभार राहुल ने व्यक्त किया
डॉ शंकर सिंह राठौर को नरेंद्र मोदी विचार अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच मैं राष्ट्रीय महामंत्री के पद से नवाजा गया है रा

Leave a Reply