नरेंद्र मोदी विचार मंच जिला रतलाम द्वारा आज दिनांक 19/02/2025 बुधवार दिवस को हिंदू हृदय सम्राट (छत्रपति शिवाजी महाराज) जी की 395वीं जयंती अत्यंत ही वृहद स्तर पर गरिमापूर्ण वातावरण में मनाई गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य शाखा प्रांत प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह जी चौहान ,प्रांत सहप्रभारी श्री राकेश जी निगम,जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह जी चौहान,जिला सचिव श्री मनसुखलाल जी डोडियार,जिला सचिव श्री राजेंद्र जी राव,जिला मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र जी सोनगरा एवं युवा मोर्चा जिला रतलाम अध्यक्ष आशीष जी चौहान,जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्री अनुराग जी पाटीदार,सचिव श्री उत्कर्ष जी,मीडिया प्रभारी श्री वैभव जी,प्रचार प्रमुख श्री मनीष जी,सोशल मीडिया प्रभारी श्री विशाल जी,जिला प्रभारी श्री निलेश जी ,कार्यालय मंत्री श्री ध्रुव जी,मीडिया सहप्रभारी श्री मयूर जी,एवं युवा मोर्चा मंत्री श्री संदीप जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्री अनुराग जी पाटीदार ने किया बौद्धिक आशीष जी चौहान के द्वारा दिया गया एवं आभार व्यक्त श्री संदीप जी ने किया।।
Leave a Reply