आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहरण हुई तीन नाबालिग बालिका को पुलिस ने बरामद कर परिजन को सौपा

admin Avatar
Spread the love

रतलाम,18फरवरी ,,बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले साल हुई तीन नाबालिग़ बालिकाओं के अपहरण के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों नाबालिग़ बालिकाओं को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष तीन नाबालिग बालिकाओं का अपहरण हो गया था। 18 अक्टूबर को फरियादी कालू पिता होकमा देवदा निवासी धावडादेह तथा 17 अक्टूबर को फरियादी हरिया पिता लाल भूरिया निवासी उमरिया तथा 20 नवंबर को फरियादी कांतिलाल पिता नानका दामा निवासी हेवड़ादामा खुर्द तीनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग़ बालिका को कोई अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया है।

पुलिस मुख्यालय ने गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की तलाशी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी अनुभाग सैलाना श्रीमति नीलम बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में अपहृत हुई बालिकाओं की तलाश करने हेतु टीम गठित की गई। टीम ने अपहृत हुई तीनो नाबालिग बालिकाओ को पांच दिनों में तलाश कर परिजनों को सौंप दिया है।

अपहरण हुई बालिकाओ को तलाश करने में निरीक्षक रणजीत सिंगार थाना प्रभारी बाजना, उनि देवीलाल गुर्जर , प्रआर 154 शैलेन्द्र सिंह , आर. 1136 किशन मचार , आर. 1161 शंकर राव शिन्दे ,म.आर. 542 संगीता गामड, म.आर.1077 सपना पारगी की सराहनीय भूमिका रही।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search