रतलाम,,
सनातन सुरक्षा दल के राष्ट्रीय सलाहकार पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी परिवार व सनातनी साथीयों द्वारा आज सोमवार 17.02.2025 फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी से प्रारंभ शिव नवरात्रि पर पुर्ण जानकारी प्रसारित कराते हुए कहा
परम आदरणीय व सम्माननीय साथीयों सनातन धर्म में अधिकाधिक की संख्या में हम सभी चार नवरात्रा के बारे में जानकारी रखते है जो की दो नवरात्र गुप्त नवरात्र कहलाते हैं व दो प्रत्यक्ष नवरात्र कहलाते हैं जों माताजी की पुजा आराधना के लिए अति महत्वपूर्ण मानें जाते हैं
लेकिन एक नवरात्र ओर होती है जो पुरे वर्ष में एक बार ही आती है जिसे
*शिव नवरात्र* कहां जाता है जों आज से प्रारंभ होकर *शिवरात्रि* को पुर्णाहुती होती है सो उसी उपलक्ष्य में आज शिवपंचायत डोंगरा नगर पर हमारे *पुत्र व पुत्रवधू* द्वारा रतलाम के विद्व विप्राचार्य सनातन सुरक्षा दल के विभाग मंत्री *श्री शेलेन्द्र जी ओझा* व उनके पुत्र संकल्प ओझा के सानिध्य में शिव पंचायत पिपलेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाकर संध्या चार बजे से फांग उत्सव का आयोजन रखा गया।
जहां रतलाम शहर के प्रसिध्द भजन गायक सनातनी
*सम्माननीय श्री लोकेश जी पुरोहित* व साथियों द्वारा फाग महोत्सव के भजनों की प्रस्तुति दी जा कर महोत्सव मनाया गया,,,
तत पश्चात महादेव जी आरती कर प्रसादी वितरण कीया जाकर सनातन सुरक्षा दल द्वारा लोकेश जी को गो चालीसा की एक तस्वीर भेट किया गया व सभी का संम्मान लखनवी मोतिहारी माला पहनाकर कीया गया
*पंडित ओम प्रकाश ओझा रतलामी*
सनातन सुरक्षा दल राष्ट्रीय सलाहकार
*नरेंद्र सोनगरा रतलामी*
जिला मिडिया प्रभारी सनातन सुरक्षा दल रतलाम
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संगठन रतलाम
Leave a Reply