Ujjain Mahashivratri: अगर आप महाशिवरात्रि पर धार्मिक नगरी उज्जैन में विराजित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने आ रहे है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है, क्योंकि महाकाल लोक के निर्माण के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
वर्ष 2024 में ही लगभग 6 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आए थे। किसी संख्या को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति अभी से तैयारी में जुट चुकी है। मंदिर के किस भाग में प्रसादी के काउंटर लगाए जाएंगे, कहां से सामान्य प्रोटोकॉल और दिव्यांग श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा, किस गेट से यह श्रद्धालु मंदिर से बाहर निकाल पाएंगे, ज्यादा भीड़ होने पर क्या प्लान रहेगा और श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के पहले अपने वाहन कहां पर पार्क करना होंगे, इसको लेकर तैयारियों का दौर मंदिर में जारी है।
देशभर में भले ही महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर में 17 फरवरी से महाशिवरात्रि महोत्सव की भव्य शुरूआत होगी और यह आयोजन पूरे 10 दिन तक चलेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और इन्हें सुविधाएं देने के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था को और सरल-सुविधाजनक बनाने की रणनीति बनाई है। मंदिर समिति का कहना है कि भक्तों को आसानी से भगवान महाकाल के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सके, इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
Leave a Reply