Ratlam junction: मध्यप्रदेश के रतलाम से नीमच के बीच में 100 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती हुई दिखाई देगी। आज वेस्टर्न रेलवे नई रेलवे लाइन पर 100 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ा कर ट्रायल लेगा। पाठकों को बता दें कि रतलाम मंडल के नीमच (Ratlam-Neemuch Railway Mandal) और रतलाम के बीच यह ट्रायल किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि हरकियाखाल से मल्हारगढ़ खंड में 13 किमी सेक्शन का डबलिंग कार्य पिछले काफी समय से चल रहा था, वह अब पूरा हो चुका है। अब वेस्टर्न रेलवे मुख्यालय (Western Railway) से कमिश्नर ऑफ सेफ्टी (CRS) डबलिंग कार्य को चैक करेंगे। इस दौरान सीआरएस द्वारा ट्रेनों की स्पीड को भी नए ट्रैक पर जांचा जाएगा।
रेलवे आज करेगा ट्रैक की क्षमता और कर्मियों की जांच
रेलवे विभाग द्वारा आज 17 फरवरी को ट्रैक की क्षमता और कमियों की जांच की जाएगी। आज शाम के समय रेलवे निर्माण विभाग द्वारा नई रेलवे लाइन पर ट्रेन की स्पीड का परीक्षण किया जाएगा। रेलवे विभाग आज शाम 5:00 बजे के बाद हरकियाखाल से मल्हारगढ़ सेक्शन के 13 किमी की नई रेलवे लाइन का इंस्पेक्शन करेगा। इस दौरान नई रेल लाइन पर 100 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से ट्रेन चलाकर स्पीड टेस्ट किया जाएगा। रेलवे विभाग ने निरीक्षण के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने हेतु लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने और किसी भी पशु इत्यादि को ट्रैक्स के पास न जाने देने हेतु अलर्ट जारी किया है।
रेलवे विभाग ने 34 किमी क्षेत्र में डबलिंग का कार्य किया पूरा
रेलवे विभाग द्वारा
नीमच-रतलाम रेल सेक्शन के लगभग 133 किलोमीटर में 34 किलोमीटर क्षेत्र में डबिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। विभाग द्वारा यह कार्य नामली-बड़ायला चौरासी, धौंसवास-नामली और नीमच-हरकियाखाल के बीच लगभग 34 किमी सेक्शन में किया गया है। डबलिंग का कार्य पूरा होने के बाद इस क्षेत्र में ट्रैक पर परिचालन भी प्रारंभ किया जा चुका है।
Leave a Reply