फरार दस हज़ार रूपये का ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin Avatar
Spread the love

रतलाम,, नामली थाना पुलिस को पिछले साल 21 मार्च रात्रि में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार को भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की हत्या कर शव को काण्डरवासा फंटे पर एक्सीडेंट बताने की नियत से आरोपी फेंक कर भाग गये थे। पुलिस ने जाँच बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने फरार ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी के लगातार निर्देश दिये गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना नामली पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी दीपक पिता भँवरलाल जाट उम्र 32 साल निवासी नेगडदा थाना नामली को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक XUV 300 कार जप्त की गई हैं। आरोपी दीपक जाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10,000/-रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर.गोपाल खराड़ी, प्र.आर. शैलेष ठकराल, आर. कुणाल रावत, आर.बहादुरसिंह, आर.मनोहर नागदा, आर. शांतिलाल राठौर, आर. शिवराम मोर्य, आर. कुलदीप व्यास, आर.अविनाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search