अवैधानिक नंबर प्लेट वाले वाहनों के विरुद्ध पुलिस ने की कारवाई।
1 जनवरी से लगाकर 5 फरवरी तक रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में यातायात उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार रॉय द्वारा हमराह फोर्स थाना प्रभारी यातायात का.निरीक्षक संतोष चौरसिया, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सुबेदार सोनु वाजपयी यातायात चौकी प्रभारी जावरा द्वारा रतलाम जिले मे वाहन चैकिंग के दौरान बीते 1 जनवरी से लगाकर 5 फरवरी तक लगभग 550 से अधिक दो पहिया वाहनो को चैक किया गया। जिसमे से 157 फेंसी नम्बर, प्रतिक चिन्ह व लोगो लगी प्लेट, नाम की आकृती वाली नम्बर प्लेट व WITHOUT HIGH SECURITY NUMBER PLATE होने पर पाये जाने पर जप्त करके चालानी कार्यवाही कर 78500 रूपये समन शुल्क वसुल किया गया। यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply